
Happy Birthday Ranveer Singh
और इस बर्थडे पर जो धमाका किया है धुरंधर का टीजर ड्रॉप करके भाई, चलो बात करी लेते हैं पहले
Starting में ना मुझे अनिमल वाली वाइब आ रही थी पंजाबी सॉंग, बीट्स पे अक्शन, खून खराबा एकदम डिट्टो लग रहा था | Then, सामने आई इसकी कास्ट भाई, सलूट है उस परसन को जिसने धुरंधर मुवी में सच में धुरंधर कास्ट को चुन-चुन के सिलेक्ट किया है और सबका लुक यार एकदम बिलकुल भी नॉर्मल नहीं है |
रनवीर सिंग, भाई, रियल लाइफ अलाउदिन खिलजी लग रहा है वो फिर आर माधवन, माइंड ब्लोइंग लुक वैसे आपको बता दू के आर माधवन जो कैरेक्टर प्ले कर रहे है वो एक्ट्यूल में एक रियल लाइफ कैरेक्टर ही है अजित डोवल, जो हमारे इंडिया के नाशनल सिक्यूरिटी अडवाइजर है उनका रोल वो कर रहे है, जो एक स्पाइ मास्टर रह चुके है
अर्जुन रामपाल का लुक, ताट एविल स्माइल, फिर अक्षय खन्ना और संजैदत यार इतनी कन्विंसिंग कास्ट और इतना कन्विंसिंग ट्रेलर कट उफ, बाई, गूस बंप आ गए थे कुछ दिर के लिए उपर से ये इंस्पाइट बाई ट्रू स्टूरी है अब ये कौन सी ट्रू स्टूरी है, उसके बारे में थोड़ा पता लगाना बड़ेगा लेकिन ट्रेलर कट से कुछ भी ऐसा रिविल नहीं होता कि स्टूरी में क्या होगा |
लेकिन इसके प्लॉट पे लिखा था कि इसमें अपने जो आर माधवन प्ले करने वाले है जो रोल इंडियन स्पाइ का जो एनिमिस के टेरिटरी में जाकर उनके साथ मिलकर कुछे गैंक्स का परदा वग़रा फाश करेंगे और आने वाले एक बड़े क्राइसिस को रोकेंगे अब वो क्राइसिस क्या है ये तो पता नहीं चलने दिया ट्रेलर में मेकर्स ने जो कि अच्छी बात है |
लेकिन ट्रेलर स्टार्ट होते ही आर माधवन की आवाज में एक डायलोग चलता है जिससे साफ पता चलता है कि ही की वॉन्ट सम काइंड ऑफ रिवेंज। पड़ोस में रहते है, एंड वो बिगड़ने का वक्त आ गया है, जो बोला है। आई थिंक आर माधवन का बहुत स्ट्रोंग रोल होगा इसमें। बट ट्रेलर में जितना कुछ भी दिखाया है ना भाई तोडू है। वो अग्रेशन और रनवीर फेस , वो फियर सी इमोशन। देट ऑफ विथ गन और बॉम, भाई रनवीर इतने दिन से गायब थे, मैं तो कहता हूँ इस मुवी के बाद भी गायब हो जाना आप, ताकि ऐसे ही धुरंदर चीजे हमें देखने को मिले |
वैसे थोड़ा पॉज मार मार के देखा तो I got to know कि रनवीर सिंग का कैरेक्टर पाकिस्तान में है, वो एक होटल में काम कर रहे हैं। जहां पीछे उर्दू में भी लिखा हुआ है । 52 सेकंड के आसपास यू केन फाइंड की रोड पर पाकिस्तान का फलेग भी है। एंड कन्फर्म तो और भी हो गया जब संजय दत्त ने टीवी को फोड़ा। आई गेस के आर माधवन का करेक्टर जो एक स्पाई मास्टर है, he will hire रनवीर सिंग for a mission in Pakistan,और वहाँ जाके वो करेगा तोड़ फोड़ तबाही, और क्यों ना करे भाई साब, भाई फिल्म बनाई है उरी के मेकर्स ने, और उरी में जो execution था, भाई लाजवाब, गुस के मारेगे वाला जो एक tone set किया था उस फिल्म में, वो यहाँ इस ट्रेलर में भी दिख रहा है, with menacing cast, and I guess movie काफी brutal होने वाली है, that shutter वाला scene.
वैसे यही तो पसंद करते हैं लोग आजकल, brutality, action, rawness, सब है इसमें जो लोगों को थेटर में मज़ा दिलाने का दम रखता है, वैसे movie आ रही है 5 डिसेंबर को, जो सीधा clash करेगी प्रभास की राजा साब से, खेलो clash clash, करो clash clash, अलूहा clash clash, बट रिलीज के पहले एक ट्रेलर तो जरूर आएगा, जिसका I will wait for sure.
बाकि आप बताओ आपको कैसा लगा ये ट्रेलर, मिलते हैं अगले Review में, बाई.
Leave a Reply