
सो गाइस एंड फ्रेंडस प्रभास की मच अवेटेड फिल्म राजा साब का धाई मिनट का टीजर आ चुका है जो की एक हॉरर कॉमेडी फैंटेसी फिल्म है आफ्टर आधी पुरुष |
अच्छा साला मानना पड़ेगा कलकी के बाद प्रबास की एक भी फिल्म आई नहीं है लेकिन फिर भी बंदा चर्चे में ही रहा है सब जगे भले इसकी माँ का उसके काम का आता पता नहीं लेकिन डिमांड तो हर कोई चारा लेकिन एक अच्छा है कि वो सुपर स्टार के जैसे मेंटेन रखा है अपने आपको जस्ट लाइक शाहरुख खान एंड रणबीर कपूर। वो अपना प्रेजेंस हर जगह नहीं दिखा रहा ना रिले बनवा रहा है ना ये वो । तो ज्यादा अच्छा है।
बस वो कन्नप्पा का हार्ड डिस्क वापस नहीं मिलना था। सोरी गलती से जानबूझ कर बोल दिया । लेकिन राजा साब का फाइनली मैने टीजर देख लिया जिसमें ये लोग बात कहे हैं कि बिगेस्ट हॉरर कॉमेडी फैंटेसी हे इंडियन सिनेमा की। अबे घोंचू ये हम बोलेंगे फिल्म देखने के बाद । तुम नहीं बोलोगे पहले सही |
अगर मैं राजा साब के टीजर को एक लाइन में रिव्यू करूँ तो इतना ही कहूँगा कि विजुअली फ़न है इवन आपको वो फैंटेसी वाइब भी मिलेगा इवन प्रभास वो अपने रादे शाम और कलकी के परफॉर्मेंट से तो बेटर परफॉर्म कर रहे हैं यहां पे । वहीं उनकी डार्लिंग मिर्ची वाली जोली अंदाज यहां पर आपको देखने को मिल रही है। एंड सबसे बड़ी बात ये है कि ये इज इंजाइंग द फिल्म। वरना आपको मालूम है उनके पास सबसे बड़ा आर्ट है कि आधी नींद मैं एक्टिंग करके ऑडियंस को ही बेहोश कर दूं ।
अब इस फिल्म के हॉरर कॉमेडी की बात करु तो टीजर को लेके इतना कुछ इंपैक्टफुल या पिक मूमेंट लगा नहीं कि आपको लग जाए कि यार साला क्या डायलॉग था या क्या लाइन था या क्या ये विजुअल था हा लेकिन विजुअल पे ये लोगने कोई भी कॉम्प्रमाइज दिया करचा एवन किया है लेकिन ये ही बात है कि अगर फिल्म की राइटिंग भी वैसे ही रहे जैसा विजुअल है तो भाई साब पैसा वसूल हो जाएगा ।
बट भाई ये संजय दत्त को हर फिल्म में क्यों ले लेते हो भाई साहब मेरे को समझ ही नहीं रहा यार । ही इज लाइक प्रकाश राज एंड नासर जो हर फिल्म में रहे या ना रहे कोई गिनती ही नहीं होता । और ये मेकर्स लोगों ने भी नहीं किया हे देखो उसका नाम तो डिस्क्रिप्शन में भी नहीं डाला है। वहीं रेबल के सामने तीन हीरोइन हे मालविका, निधि अग्रवाल एंड ओल ।
बस यही बात है कि अगर family entertainment के इरादे से बनाईए तो बहुत अच्छी बात है वरना हाउसफुल फाइव हो जाएगी ट्रोल तो होना ही है फिर वही मुझे इसके director मारूती को लेके थोड़ा डर भी लग रहा है हाला कि teaser तक तो उन्होंने बहुत कुछ समाल के ही लाया है लेकिन फिर भी यार अगर कुछ भी चौपट होए तो फिल्म मारूती 800 हो जाएगी वही प्रबास का मानना पड़ेगा कि वो हर जॉनरा explore कर रहे है ।
इवन ये उनकी फेवरेट जॉनरा है जहां पर लोग इनको विंटेज स्टाइल में देखना चाहते हैं। जोली स्टाइल में देखना चाहते है। स्पेशियली तेलुगु ऑडियंस। एंड वो अब ला भी रहे हैं तो भाई बहुत बड़ी बात है। क्योंकि अगर हम गोर करें तो उसकी लाइन अप इतनी स्ट्रोंग है ओर ऐसे काइंड ऑफ फिल्म का रिस्क लेना बहुत बड़ी बात है। देखो यार एक ये भी बात है कि यार ऐसे काइंड ऑफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पे चाहिए।
साला ऐसा फैमिली एंटरेटेइन्मेंट मेरे को लास्ट वर्क 32 में ही मिला था जो मिला था । बाद में तो मेरे को कुछ दिखा ही नहीं कि भाई मैं किसी फिल्म को इंजॉय किया रहो फैमिली के साथ तो लेट्स ओप राजा साहब सिर्फ तेलगू में नहीं पैन इंडिया पर वर्क करे क्योंकि सबको चाहिए ऐसा एंटरेटेइन्मेंट एंड प्रभास हे तो ऑडियंस तो वैसे ही खींचे आएगी। बट यही है कि भाई साहब अगर फिल्म अच्छी निकलेगी तो इस फिल्म का भी कलेक्शन किसी बड़ी फिल्म से कम नहीं आयेगा । वहीं राजा साहब के टीजर का मैने हिंदी डब भी देखा जो कि इस बार भाई साहब पूरा ध्यान दिया है ये लोग ने वरना पौवा मारके वो डबिंग कराते थे । भाई साहब वही मन टूटता था लेकिन थैंक गौड सब पे ध्यान दिया है ।
सो ओवरऑल राजा साहब लुक्स गुड । एक एंटरेटेइन्मेंट का वादा तो देता है बाकि वह रिलीज पर ही पता चलेगा कि कितना सच है कितना झूटे बाकि मैं चला दूध लेने कुछ भी कहो भाई मेरे को इंतजार है प्रवास को लेकर स्पीरिट को भाई साहब वह देखना पैन वर्ल्ड फिल्म बनेगा भाई तुम देखना उसके लिए मैं भाई बहुत ही ज्यादा एक्साइटिड हूं बाकि आप लोग इसके लिए एक्साइटिड हो कमेंट करके बताइए टीजर कैसा लगा वह भी कमेंट करके बताइए मिलते अगले रिव्यू में । बाय।
Leave a Reply